कोंडगांव में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजा के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए एक गांजा तस्कर दिल्ली का तो दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला हैं. ये दोनों तस्कर ट्रक में नारियल के नीचे गांजा के 38 पैकेट में कुल 1050 किलो गांजा छिपाकर जगदलपुर से रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे.