रायपुर
छत्तीसगढ़ के एसीबी की टीम ने बेमेतरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक क्लर्क हनी सिंह कश्यप को 10 हजार लेते रगे हाथों पकड़ कर कार्यवाही की है , क्लर्क ने किसान से उसके पिता की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के बाद मिलने वाले मुआवजा की राशि दिलाने के नाम 50 हजार रिश्वत मांगी थी एसीबी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अनुसार बेमेतरा के रहने वाले किसान ने एसडीएम कार्यालय में पदस्थ क्लर्क हनी कश्यप के खिलाफ 50 हजार रुपए मांगने की शिकायत रायपुर एसीबी की अधिकारियों से की थी। उसने बताया कि क्लर्क ने मुआवजा की राशि दिलाने के नाम पर 50 हजार मांगा था, जिस पर 10 हजार देने की सहमति बनी थी। शिकायत के बाद एसीबी चीफ आरिफ शेख ने एसीबी एसीबी के एएसपी अमृता सौरी और एसपी पंकज चंद्रा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एसीबी की टीम ने पीड़ित किसान को आज 10 हजार देकर बेमेतरा तहसील कार्यालय एसडीएम के क्लर्क हनी कश्यप के पास भेजा। किसान ने जैसे ही बाबू को 10 हजार की रिश्वत दी, उस दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथों क्लर्क को गिरफ्तार किया।