रायपुर
राजधानी रायपुर में कैफे में हुक्का पिलाने की जानकारी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली. थाना तेलीबांधा पुलिस के द्वारा मरीनड्राइव स्थित वाईअर्थ कैफे & रेस्टोरेंट में रेड कर मालिक रवि आहूजा पिता धनराज आहूजा उम्र 24 वर्ष साकिन गली नंबर 03 थाना तेलीबांधा रायपुर को हुक्का पिलाते पकड़ा गया.
छापा के दौरान आरोपी के कब्जे से 02 नग हुक्का पॉट जप्त किया गया। वाईअर्थ कैफे & रेस्टोरेंट के मालिक रवि आहूजा के विरुद्ध कोत्पा ऐक्ट व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत की कार्यवाही की गई है.