बिलासपुर
12वीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगी गयी। घबराए पिता ने पुलिस को सूचना दे दी तो फिर अपहरण कर्ताओं ने बच्चे की जान ले ली। तारबाहर क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय मोहम्मद रेहान रविवार शाम 5:00 बजे के बाद से गायब था। परिजन परेशान होकर उसे ढूंढ रहे थे। रात करीब 11:00 बजे रेहान के पिता मोहम्मद आसिफ कुरेशी के पास एक फोन आया ।
दूसरी ओर से फोन करने वाले ने उनके बेटे मोहम्मद रेहान का अपहरण करने की जानकारी देते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि अगर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी तो वे उसके बेटे की जान ले लेंगे। घबराए पिता ने तारबाहर थाने पहुंचकर इसकी सूचना दे दी। इधर मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि अपहरणकर्ताओं का लोकेशन रतनपुर थाना क्षेत्र का मदनपुर है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास करने लगी और रात में ही तार बाहर क्षेत्र के ही रहने वाले 3 अपहरणकर्ता दबोच लिए गए।