रायपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरुक करने जनजागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें 3 सितम्बर को राजधानी रायपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन क़ी महत्वपूर्ण पत्रकारवार्ता की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में मोदी सरकार ने देश की मूल्यवान संपत्तियों को बेचने का जो अभियान चलाया हुआ है. इसके खिलाफ कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि देश की संपदा बेच-बेचकर, पुर्खों के द्वारा बनाए संपदा को बेच-बेचकर मोदी सरकार अपने दो उद्योगपति मित्रों को मदद करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन,ट्रेन कुछ भी तो नहीं बचा है.
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस ने जन जाग्रति के लिए देशभर के सभी राज्यों की राजधानियों में कांग्रेस प्रेस कॉन्फेंस करने जा रही है. इसी के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन क़ी महत्वपूर्ण पत्रकारवार्ता करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में 3 सितम्बर को पत्रकारवार्ता करेंगे.