रायपुर
कवर्धा जिले में हुए एक सड़क हादसे में सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसा देर रात को हुआ। मृतक बेमेतरा के दाढी ग्राम पंचायत का सरपंच है।
दुर्घटना कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत एसपी कार्यालय के पास की है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में बेमेतरा जिले के ग्राम दाढी के सरपंच आशुतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। भाई जितेंद्र ठाकुर ही हालत नाजुक बताई जा रही है और बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है। आशुतोष कवर्धा में माता-पिता से मिलने आया था। इसी दौरान भाई के साथ वो किसी काम से सरोधा जलाशय की ओर गया हुआ था लेकिन यहां हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। सिटी कोतवाली टीआई मुकेश यादव ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे एसपी कार्यालय से 200 मीटर दूर सड़क हादसा हुआ। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
प्रदेश में कोरोना काल के बाद भी सड़क हादसे में मौतों का आंकड़ा लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौतों के आंकड़े 4017 है वहीं घायल की संख्या 9409, वही आज छत्तीसगढ़ विधासनभा में बुधवार को कार्यवाही के दौरान कई सवाल उठाए गए, लेकिन एक सवाल ऐसा था, जिसके जवाब ने सबको हैरान कर दिया. ये सवाल प्रदेश में साल भर में हुए सड़क हादसे को लेकर था. राज्य में पिछले 11 महीने में 4 हजार 17 लोगों की सड़क हादसे में जान गई है. जबकि 9 हजार 409 लोग घायल हुए हैं. अब आप अंदाजा लगाइये कि कोरोना काल में करीब 6 महीने तक लॉकडाउन होने के बावजूद इतने लोगों की मौत हुई है, तो नार्मल समय में क्या स्थिति होती होगी ?
कांग्रेस के रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के एक सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि प्रदेश में 1 जनवरी 2020 से 30 नवंबर 2020 तक सड़क हादसों में 4 हजार 17 लोगों की मौत हुई है. वहीं 9 हजार 409 लोग घायल हुए हैं. सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा समय-समय पर पुलिस विभाग ने जिला, रेंज और पुलिस मुख्यालय स्तर पर की जाती है। समीक्षा के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण वाहन चालकों द्वारा तेजगति, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना और यातायात नियमों का उल्लंघन करना पाया गया है।
सड़क दुर्घटना, हादसो की जिलेवार जानकारी… साल 2020/ ( 1 जनवरी से लेकर 30 नवम्बर तक )
रायपुर मे 1 हजार 598 सड़क हादसो मे 437 लोगो की मौत और 1186 लोग घायल, बलौदाबाजार मे सड़क हादसा मे 522, मौत 175, घायल 548, महासमुंद मे सड़क हादसा 385,मौत 198,घायल 310, गरियाबंद मे सड़क हादसा 227, मौत 86, घायल 282, धमतरी मे सड़क हादसा मे 279,मौत 131, घायल 261,दुर्ग मे सड़क हादसा 651, मौत 176, घायल 712, बेमेतरा मे सड़क हादसा 345, मौत 152, घायल 401, बालोद मे सड़क हादसा मे 345, मौत 112, घायल 324, राजनांदगांव मे सड़क हादसा मे 699, मौत 253, घायल 708, कवर्धा मे सड़क हादसा 260, मौत 91, घायल 283, बिलासपुर मे सड़क हादसा 819, मौत 264, घायल 639, मुंगेली मे सड़क हादसा 239, मौत 68, घायल 231, कोरबा मे सड़क हादसा मे 449, मौत 189, घायल 300, जांजगीर-चांपा मे सड़क हादसा 476, मौत 183, घायल 427, रायगढ़ मे सड़क हादसा 449, मौत 332, घायल 375, सरगुजा मे सड़क हादसा 241, मौत 120, घायल 195, कोरिया मे सड़क हादसा 295, मौत 113, घायल 219, बलरामपुर मे सड़क हादसा 224, मौत 129, घायल 203,सूरजपुर मे सड़क हादसा मे 279, मौत 159, घायल 248, जशपुर मे सड़क हादसा 213, मौत 136, घायल 179, जगदलपुर मे सड़क हादसा 381, मौत 142, घायल 276, कांकेर मे सड़क हादसा 287, मौत 150, घायल 307, कोंडागाव मे सड़क हादसा 173, मौत 395, घायल 240, दंतेवाड़ा 79, मौत 47, घायल 52, सुकमा मे सड़क हादसा 171, मौत 48, घायल 200, बीजापुर मे सड़क हादसा 77, मौत 35, घायल 67, नारायणपुर मे सड़क हादसा 77, मौत 35, घायल 67, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मे सड़क हादसा 70, मौत 27, घायल 69,कुल प्रकरण दर्ज 10269, मौत 4017, घायल 9409,
सड़क हादसों में सबसे ज्यादा प्रकरण राजधानी से है. रायपुर में 1 हजार 598 सड़क हादसों में 437 लोगों की मौत और 1186 लोग घायल हुए हैं. दूसरे नंबर पर बलौदाबाजार है, जहां 522 सड़क हादसों में 175 की मौत और 548 लोग घायल हुए हैं. महासमुंद में 385 सड़क हादसों में 198 की मौत और 310 लोग घायल हुए हैं. इसी तरह दुर्ग जिले में 651 सड़क हादसे में 171 लोगों की मौत औऱ 712 लोग घायल हुए है.