कार्रवाईछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में लूट और चोरी करने वाले 4 बड़े शातिर गिरफ्तार.. प्रोफेशनल तरीके से घटना को देते थे अंजाम…

रायपुर

राजधानी पुलिस ने रायपुर शहर में दोपहिया वाहन में घुम -घुम कर अलग – अलग थाना क्षेत्रों से माबाईल फोन लूट/चोरी करने वाले 2 अपचारी सहित 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम देते थे. और आरोपी सौरभ मुखर्जी है, शातिर चोर जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में सजा काट चुका है। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर उसके कब्जे से कुल 04 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया। आरोपी से जप्त अन्य 03 नग मोबाईल फोन पर पृथक से धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में सायबर सेल से उप निरीक्षक अमित कश्यप, प्र.आर. जमील खान, आर. नोहर देशमुख एवं जसवंत सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी/अपचारी थाना डी.डी.नगर के प्रकरण में 01. मानसिंह उर्फ गोलू पिता बिसेलाल उम्र 19 साल निवासी भाठागांव आर डी ए कालोनी पुरानी बस्ती रायपुर। 02. दो अपचारी बालक। थाना तेलीबांधा के प्रकरण में 01. सौरभ मुखर्जी पिता स्व0 प्रशांत मुखर्जी उम्र 25 साल निवासी शांति विहार कालोनी डंगनिया डी.डी. नगर रायपुर।

Back to top button