रायपुर
रेलवे मे नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश आरपीएफ की इंटेलिजेंस टीम ने किया है। टीम ने चंगोराभाटा के एक मकान में रेड कार्रवाई करते हुय 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरपीएफ की इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी कि रायपुर में एक गिरोह बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर उन्हें ठगी का शिकार बना रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरपीएफ की इंटेलिजेंस टीम ने चंगोराभाट स्थित एक मकान में दबिश दी और 4 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ हैं कि ये सभी रेलवे में ग्रुप सी और डी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते थे। इसके एवज में आरोपी एक-एक युवाओं से 4-4 लाख रूपए लेते थे। आरोपियों ने ऐसे ही 50 से ज्यादा युवाओं को झांसे में लेकर उनसे करोड़ों की ठगी की थी। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी से पूछताछ जारी है। पकड़े गये सभी आरोपी चंगोरा भाटा स्थित एक मकान में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के नाम से दफ्तर संचालित कर रहे थे। आरोपियों में कृष्ण कुमार साहू, संतोष मिश्रा, लूयस कुमार साहू, सतोष कुमार साहू नाम शामिल है। आरपीएफ की टीम ने मौके से रेलवे के नाम से फर्जी दस्तावेज, फर्म, छह मोबाइल और लाखों रूपए की नगदी जब्त की है।