रायपुर
राजधानी में कोकिन ड्रग्स मामले में पुलिस ने एक और गिरफ़्तारी की है। पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सिविल लाइन इलाके से हर्ष शर्मा नमक युवक के साथ उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से कोकिन ड्रग्स भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी पुलिस को आज सूचना मिली थी कि एक युवक और उसकी महिला मित्र के पास ड्रग्स रखा हुआ है। मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आज देर शाम आईपीएस अंकिता शर्मा के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम के साथ रेड़ कार्रवाई की गयी। पुलिस ने सिविल लाईन स्थित हर्ष शर्मा के घर में छापामार कार्रवाई के दौरान 6 ग्राम कोकिन बरामद किया है। पुुलिस हर्ष शर्मा और उसकी महिला मित्र हर्षप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उनसे इस संबंध मे पूछताछ कर रही है।
वहीं इस मामले में पुलिस ने अब तक के 20 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ़्तारी कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के कई नामचिन लोगों के भी नाम शामिल है।