कार्रवाईछत्तीसगढ़बिलासपुरशिकायत

26 एकड़ जमीन के अफरा तफरी के आरोप में तहसीलदार पर बड़ी कार्रवाई.. राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया निलंबित..कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश..

बिलासपुर

26 एकड़ सरकारी जमीन को बिल्हा तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया है। जिस जमीन की अफरा-तफरी की गई है , उस पर से नेशनल हाईवे गुजरता है ।जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने यह कार्यवाही की है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है।

एक सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि 26 एकड़ सरकारी जमीन की अफरातफरी के मामले में उन्होंने कल शाम ही एसडीएम ,तहसीलदार और बिलासपुर कलेक्टर से चर्चा की। पहली नजर में पाया गया कि बिल्हा तहसीलदार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जमीन का न केवल नामांतरण- हस्तांतरण किया है, बल्कि उसने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया है। मामले मैं इस मामले में जांच का आदेश जिला कलेक्टर ने दिया है ।

जांच पूरी होते ही जल्द ही इस मामले का सच सामने आ जाएगा। जयसिंह अग्रवाल ने यह भी बताया कि बिलासपुर जिले में इस तरह का मामला एक नजीर के रूप में सामने आया है। इस नजीर को देखते हुए प्रदेश स्तर पर कार्यवाही की जाएगी ।हो सकता है अन्य स्थानों पर भी इस तरह की गड़बड़ी की गई हो ।अब सरकारी जमीन पर नजर रखी जाएगी और ऐसे मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button