छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंगरायपुर

प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर किया हमला.. कहा- किसानों से नही खरीदा जा रहा है पूरा धान, वादाखिलाफी को लेकर जाएंगे जनता के बीच…

रायपुर

छत्तीसगढ़ दौरे पर आई भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रेस वार्ता कर कि 2 दिनों तक नेता और कार्यकर्ताओं से परिचय हुआ छत्तीसगढ़ के विषयों पर सभी से जानकारी प्राप्त हुई है उन्होंने कहा है कि भूपेश सरकार के 2 साल हुए हैं लेकिन जो वादा किए थे छत्तीसगढ़ी लोगों से वह पूरे नहीं किए. किसानों के हित में काम करेंगे, लेकिन आज किसान परेशान है.60 लाख मीट्रिक धान केंद्र सरकार सेंट्रल पुल लेने की बात कही है, लेकिन इसके बाद में किसानों का पूरा धान नहीं खरीदा जा रहा है, बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता का वादा पूरा नहीं हुआ. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई नेता मौजूद रहे. डी पुरंदेश्वरी ने आगे कहा कि प्रदेश में कोई उद्योग 2 साल में नहीं आया है. 500 से ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं छत्तीसगढ़ में हुई हैं. महिला सुरक्षा की बात करते हैं, कहां सुरक्षा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हज़ार दिनों के रोड मैप पर हम काम कर रहे हैं. हम अभी से बूथ लेवल पर काम करेंगे. बघेल सरकार के खिलाफ हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे. सरकार की वादाखिलाफी को लेकर हम पूरी ताकत से जनता के बीच आएंगे। भारत के जनता ने 2014 में बदलाव के साथ आए और 2014, 2019 में मोदी सरकार जनता भाजपा के साथ है, विश्वास के साथ है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ हम आगे बढ़े हैं, भाजपा पूरी तरह जनकल्याण के लिए समर्पित है, केंद्रीय कृषि कानून किसानों के हित में है. इस कानून से अपने उत्पादों को कहीं भी ले जाकर बेचने की छूट है. उन्हें जहां अच्छा दाम मिलेगा, वहां बेच सकते हैं. मोदी सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, फसल बीमा योजना लेकर आई।

Back to top button