कार्रवाईक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर मे सायबर सेल की टीम की बड़ी कार्रवाई.. नशीली सिरप बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर
रायपुर सायबर सेल की टीम ने टिकरापारा अंतर्गत संतोषी नगर पुराना अंग्रेजी शराब दुकान के पास 2 युवको को प्रतिबंधित नशीली सिरप की बिक्री करते गिरफ्तार किया है. पूछताछ मेंआरोपियों ने अपना नाम असीम उर्फ गुड्डन एवं अनिरूद्ध कामड़े निवासी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का रहने वाला बताया जा है। टीम द्वारा उनके पास रखें झोले की तलाशी लेने पर झोले में प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त किया गया है। जिस पर टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार की कागजात प्रस्तुत करने कहने पर दोनों के द्वारा लगातार गोल-मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया तथा प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मोह0 असीम उर्फ गुड्डन एवं अनिरूद्ध कामड़े को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 506/20 धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपी 01. मोह0 असीम उर्फ गुड्डन पिता स्व0 मोह0 शफी उम्र 32 साल निवासी शिवनगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर। 02. अनिरूद्ध कामड़े पिता हेमराज कामड़े उम्र 25 साल निवासी दुर्गा माता मंदिर के पास मठपुरैना टिकरापारा रायपुर।

Back to top button