छत्तीसगढ़

रायपुर के भू-माफियों की अब खैर नहीं, SP-कलेक्टर को CM साय का अहम निर्देश..

रायपुर। भू-माफियाओं के खेल की खबर सरकार तक पहुंच गई है। न्‍यू सर्किट हाउस में चल रहे कलेक्‍टर्स-एसपी कांफ्रेंस के दौरान यह मुद्दा भी उठा। राजधानी रायपुर में भू-माफियों के सरकारी से लेकर निजी जमीन तक पर कब्‍जा करने की शिकायतों पर सीएम ने नाराजगी जाहिर की। राजस्‍व मामलों की समीक्षा के दौरान मुख्‍यमंत्री ने रायपुर के साथ ही बाकी जिलों में भी भूमाफियों पर सख्‍ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन प्रदेशभर में जमीनों पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसमें राजस्‍व और पंजीयन विभाग के अफसरों की भी मिलीभगत की खबरें हैं। भूमाफियाओं को लेकर सबसे ज्‍यादा शिकायतें राजधानी रायपुर में है। सीएम विष्‍णुदेव ने जमीनों पर कब्‍जा की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्‍टर और एसपी को संयुक्‍त टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी राजस्‍व विभाग मॉनिटरिंग भी करेगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से रायपुर के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

Leave a Reply

Back to top button