बिलासपुर। सिरगिट्टी में कल देर रात कोरोना रिपोर्ट में एक ही परिवार के 10 सदस्यों में लक्षण पाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं इस एरिया में डोर टू डोर कचरा उठाने वाली स्वसहायता समूह की 30 महिलाओं में अब डर शमा गया है क्योंकि वे इनके घर में रोजाना कचरा एकत्र करने जाती थी और इनसे बातचीत भी होती थी। इनमें से एक महिला कर्मी में कोरोना के लक्षण भी दिखने लगा है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग टीम ने इन महिला कर्मियों की सैंपलिंग तक नहीं कराया है।
सिरगिट्टी पहले ही कंटेनमेंट जोन में है और कल देर रात एक ही परिवार के 10 सदस्यों की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत और भी बढ़ गई है। यहां के रहवासी स्व सहायता समूह के माध्यम से घरों से कचरा उठाने वाली 30 महिलाओं को चिंतित कर दिया है क्योंकि वे रोजाना घरों में जाकर कचरा उठाती हैं। स्थानीय निवासी होने के कारण उनका सभी से परिचय है इसलिए उनकी घर वालों में बातचीत भी होती रहती है। संक्रमित परिवार के घर भी उनका आना जाना था इस वजह से ये महिलाएं भी डर हुई है। इन महिला सफाई कर्मियों में से एक को सर्दी, खांसी के साथ बुखार भी है इससे उसके कोरोना के चपेट में आने की आशंका है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेना तो दूर इसकी जांच भी नहीं कर रहा है।