बिलासपुर
एस के पाल एसीसीएल के नये डायरेक्टर होगें। वर्तमान समय में एस के पाल एसीसीएल की गेवरा में महाप्रबंधक के पद पर कार्यररत हैं। सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद श्री पाल का चयन किया गया है। पाल पूर्व में दो मर्तबा डायरेक्टर बनने के दौड़ में शामिल थे लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया था। वर्तमान में श्री पाल गेवरा महाप्रबन्धक पद पर पदस्थ थे। सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने डायरेक्टर (परियोजना) चयन के लिए आज साक्षात्कार आयोजित किया इस साक्षात्कार में कोयला कंपनी के सात अफसरों ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के बाद बोर्ड ने श्री पाल का चयन के डायरेक्टर पद के लिये चयन किया। श्री पाल इसके पूर्व कोरबा एरिया के महाप्रबन्धक थे।