बिलासपुर

चोरों ने न्यायाधीश के सूने बंगले में किया हाथ साफ

बिलासपुर
न्यायाधीश के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप और नकद समेत सवा लाख रुपये का माल पार कर दिया। घरेलू सहायक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। कोटा के फिरंगीपारा निवासी दादू सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आशीष डहरिया के शासकीय आवास में घरेलू सहायक के रूप काम करता है।

बीते 11 जुलाई को न्यायाधीश लोक अदालत के बाद शासकीय आवास में आए थे। इसके बाद दोपहर को ही रायपुर चले गए। दादू सिंह प्रतिदिन मकान में साफ-सफाई और लाइट जलाने आता था। 13 जुलाई की शाम भी दादू सिंह लाइट जलाकर अपने घर चला गया। मंगलवार की दोपहर तीन बजे दादू सिंह पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। वहीं चैनल गेट में भी ताला नहीं था। अंदर जाने पर पता चला कि बेडरूम का भी ताला टूटा है। बेडरूम के अंदर का पूरा सामान बिखरा था। दादू सिंह ने इसकी जानकारी न्यायाधीश को दी। दादू सिंह ने पुलिस को बताया कि चोर न्यायाधीश के शासकीय आवास से लैपटॉप, सूट और नकद 25 हजार समेत सवा लाख का माल ले गए हैं। शिकायत की पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

Back to top button