बिलासपुर
युवक द्वारा गाली गलौज करने पर एक पिता ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिसकी जानकारी आरोपियों ने गांव के पंच को दी, पंच की शिकायत पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उडेला निवासी फूलसिंह मरावी, सरोज मरावी तथा विक्रम मरावी ने मिलकर गांव के ही युवक सहुरा यादव की हत्या कर दी, हत्या के बाद रात सोमवार की रात साढ़े नौ बजे आरोपियों ने इसकी जानकारी गांव के पंच दूरजराम कुर्रे को दी, पंच द्वारा कारण पूछे जाने पर आरोपियों ने बताया कि, युवक उनके घर के पास खड़ा होकर उन्हें गाली दे रहा था जिसके बादआवेश में आकर उन्होंने मिलकर धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, पंच ने इसकी जानकारी हिर्री थाना पुलिस को दी। पंच ने बताया कि 14 साल पहले विक्रम मरावी ने युवक के छोटे भाई की भी हत्या कर दी थी, जिसके कारण वह जेल की सजा काट चुका है, वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस आया है, उस पुरानी रंजिश के चलते ही बाप बेटे ने मिलकर युवक की हत्या कर दी है। फिलहाल पंच की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।