बिलासपुर

सुपरवाइजर से लूट के आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार

बिलासपुर
शनिवार को स्थानीय व्यापारी के सुपरवाईजर से हुई लूट तथा पेट्रोल पंप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने 48 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक एवं पेट्रोल पंप से चोरी की गयी रकम भी जप्त कर ली है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार 11 जुलाई को पवन ट्रेडर्स का सुपरवाइजर गुलाब सिंह क्षत्री रात हाईवा खराब होने पर उसे सुधरवाने पोंड़ी गया था। रात 12.00 बजे सुधार कार्य पूरा होने पर वह कंपनी द्वारा दी गई पल्सर मोटरसाइकिल से वापस तिफरा लौट रहा था। सिलपहरी तालाब के पास बिना नंबर वाली दो बाइक पर सवार चार युवकों ने ओवरटेक कर उसका रास्ता रोककर उसे धमकी दे दो मोबाइल ,पर्स एवं पलसर मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। सुपरवाइजर ने सिरगिट्टी थाना में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जांच टीम का गठन किया। पुलिस टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ में टीम को घटना की रात 1.00 बजे संदेही प्रिंस ठाकुर व उसके साथियों को देखे जाने की जानकारी मिली।

इसके साथ संदेही की तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस को मुखबिर से संदेही के तिफरा बस स्टैंड क्षेत्र में देखे जाने की जानकारी हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही प्रिंस ठाकुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने धूमा मुड़ी पारा निवासी निकेंद्र तिवारी, बलोदा बाजार जिला के भाटापारा क्षेत्र निवासी वीरेंद्र रजक के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने सुपरवाइजर से लूट के अलावा भाटापारा क्षेत्र में एक बाइक चोरी करने एवं तिफरा के एक पेट्रोल पंप से नकद रकम चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई पल्सर बाइक, पर्स, 2 नग मोबाइल, पेट्रोल पंप से चोरी की गई रकम व चोरी की बाइक जप्त कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है।

Back to top button