गाजा
गाजा में संघर्षविराम समझौते को लेकर एक बयान जारी करते हुए हमास ने मंगलवार को कहा है कि वह एक बार में सभी इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है। इस दौरान हमास ने गाजा युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण पर चर्चा को लेकर प्रतिबद्धता भी जताई है। हमास ने कहा है कि दूसरे चरण में वह सभी बंधकों को इजरायल को सौंपने को तैयार है। हालांकि गाजा से हमास के लड़ाकों को पूरी तरह से हटाने की बात पर हमास के प्रवक्ता ने हैरानी जताई है और इसे एक हास्यास्पद बयान बताया है। इससे पहले इजरायल ने युद्धविराम समझौते के तहत गाजा क्षेत्र से हमास के पीछे हटने का प्रस्ताव रखा था।
मंगलवार को हमास के प्रवक्ता हेजम कासिम ने कहा, "हम दूसरे चरण के लिए तैयार हैं। इसके तहत एक बार में कैदियों की अदला-बदली की जा सकती है।" बता दें कि हमास की तरफ से यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायली बंधकों की चरणबद्ध रिहाई के खिलाफ बयान देने के बाद आया है। वहीं गाजा के लोगों ने हमास से इजरायल में कैद प्रियजनों को एक बार में रिहा करवाने की अपील की थी।
हमास ने इस दौरान गाजा से पीछे हटने की इजरायल की अपील को अस्वीकार्य बताया है। समूह के प्रवक्ता ने कहा, "गाजा पट्टी से हमास को हटाने की शर्त एक हास्यास्पद मनोवैज्ञानिक युद्ध है।" उन्होंने कहा, “गाजा पट्टी के भविष्य के लिए कोई भी व्यवस्था राष्ट्रीय सहमति से होगी।”
कासिम ने शनिवार को रिहा किए जाने वाले बंदियों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह करने के समूह के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा, "मध्यस्थों के अनुरोध के जवाब में और समझौते की सभी शर्तों को लागू करने में हमारी गंभीरता को साबित करने के लिए रिहा किए जाने वाले कैदियों की संख्या को दोगुना किया गया है।" उन्होंने कहा कि बदले में इजरायल आजीवन कारावास और लंबी सजा काट रहे कैदियों को रिहा करेगा।