छत्तीसगढ़

CG: तालाब में नहाने के दौरान दो भाइयों की डूबने से मौत..

कवर्धा

डेंगुरजाम निवासी तुलसी (35) और उसका छोटा भाई रमा (30) दोनों गुरुवार शाम रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकले थे।रास्ते में तालाब के किनारे नहाने के लिए रुक गए। इस दौरान एक भाई का पैर फिसला और वह तालाब में डूबने लगा। उसे डूबता देख दूसरा भाई उसे बचाने के प्रयास में तालाब में उतरा और खूद भी डूब गया। तालाब करीब 13 फीट गहरा बताया जा रहा है।इस दौरान दोनों भाइयों को तालाब में डूबते देख गांव की एक महिला ने देखा तो अन्य लोगों को जानकारी दी।

इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अंधेरा होने के कारण पुलिस शव को बाहर नहीं निकाल सकी। शुक्रवार सुबह फिर कवर्धा से नगर सैनिकों की गोताखोर टीम को बुलाया गया।करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस दोनों के शवों को बरामद कर सकी है।दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

Back to top button