टेक एंड साइंस

Nothing Phone 2a की कीमत और ऑफ़र्स: 5 मार्च 2024 को उपलब्ध

Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन का इंतजार खत्म होने को है। फोन की लॉन्चिंग 5 मार्च 2024 की शाम 5 बजे होगी। फोन ग्लोबल लॉन्च के साथ भारत में भी दस्तक देगा। यह फोन काफी खास होने वाला है, क्योंकि यह पहला मेड इन इंडिया Nothing स्मार्टफोन होगा। साथ ही इस बार नथिंग इवेंट इंडिया में हो रहा है। इस खास इवेंट पर नथिंग फोन के साथ Nothing Neckband Pro और Nothing Buds को भी लॉन्च किया जाएगा।

क्या है खास

Nothing Neckband Pro पहला नेकबैंड होगा, जिसमें पहली बार 50db हाइब्रिड एनएनसी सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा Nothing Buds में बेस्ट इन क्लास एएनसी सपोर्ट दिया जाएगा। अपकमिंग स्मार्टफोन को दो ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। नथिंग फोन 2a की बात करें, तो फोन की डिजाइन ऑनलाइन लीक हो गई है। इसमें फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। साथ ही Glyph LED लेआउट दिया गया है।
  
नथिंग फोन 2a की डिजाइन नथिंग फोन 1 से काफी अलग होगी। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में राइट साइड पावर बटन दिया गया है, जबकि वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आएगा। फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा। इसमें 6.7 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी जाएगी। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करेगा। फोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दी जाएगी। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इमसें 50 MP का वाइड और दूसरा कैमरा 50MP अल्ट्र-वाइड कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन में 5000 mAh बैटरी दी जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button