छत्तीसगढ़बिलासपुर

CG : बाल संप्रेक्षण गृह से फरार युवक की गला रेतकर हत्या.. नदी में शव, पुलिस डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट कर रहे जांच..

बिलासपुर

दुर्ग बाल संप्रेक्षण गृह से चकमा देकर फ़रार युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर नदी में शव फेक दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चिंगराज पारा से शनिचरी रपटा रोड में अमरैया चौक के पास आज सुबह नदी में लाश तैरने की सूचना सरकंडा पुलिस को मिली।रामप्रसाद साहू के पिता ने घटनास्थल में पहुँच कर पुलिस को बताया कि राहुल साहू पढ़ाई छोड़ चुका है और मजदूरी का काम करता था। करीबन 5 से 6 माह पहले दुर्ग पुलिस ने उसे चोरी के मामले में पकड़ा था। उस वक्त राहुल की उम्र 18 वर्ष नही हुई थी। लिहाजा उसे दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था। वहां से राहुल फरार हो गया था.वहीं हत्या के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल को देखकर आपसी विवाद की वजह से हत्या होने की आशंका जताई जा रही है

 

Back to top button