राज्य

विनेश फोगाट के एक ट्वीट पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने तीखा पलटवार किया, कहा- वे बस वही तक सीमित

जींद 
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के एक ट्वीट पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा ने तीखा पलटवार किया है। डॉ. मिड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट के पास अब न तो कुछ करने को बचा है और न ही कहने को। अब वे बस ट्वीट और फेसबुक पोस्ट करने तक सीमित हैं। उनके पास अब कोई ठोस काम या उपलब्धि दिखाने को नहीं है, इसलिए वे सोशल मीडिया पर ही समय बिता रही हैं।

डॉ. मिड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने चुनावी माहौल के दौरान 22 संकल्प लिए थे, जिनमें से लगभग सभी पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को 2100 रुपये की सहायता राशि देने का वादा भी जल्द विधानसभा सत्र में पूरा किया जाएगा।

उन्होंने जींद में विकास कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि जिले में सभी छोटी-मोटी समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाएगा। बरसाती पानी के ठहराव की समस्या से निपटने के लिए भी तेजी से काम चल रहा है, ताकि जलभराव को रोका जा सके। 

Leave a Reply

Back to top button