राज्य

लूट का विरोध कर रहे गैस एजेंसी संचालक को मारी गोली, हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने गैस एजेंसी को गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। घटना करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव बाजार की है। शनिवार शाम अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। लूट के प्रयास के दौरान विरोध करने पर संचालक को दो गोली मार दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने फौरन घायल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

गैस एजेंसी वितरक संघ ने दी यह चेतावनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं घटना के विरोध में गैस एजेंसी वितरक संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे।

चार बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी आए थे
प्रत्यक्षदर्शी और एजेंसी कर्मी जोगिंदर तिवारी ने बताया कि चार बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी आए थे। इनमें से तीन बाहर खड़े होकर रेकी कर रहे थे, जबकि दो अपराधी अंदर घुस गए और संचालक अभिनव उर्फ धीरज पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इस दौरान लगभग छह राउंड फायरिंग की गई, जिसमें दो गोलियां धीरज को लगीं। लूट में कितनी रकम ले जाई गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायल धीरज का इलाज कर रहे डॉक्टर डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर है। उसे दो गोलियां लगी हैं और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Back to top button