अंबिकापुर। आकाशवाणी चौक के समीप चोपड़ापारा स्थित स्पोर्टस सेंटर व होटल राधे कृष्ण में भीषण आग लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। आगजनी पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। स्पोर्ट्स सेंटर एवं होटल की पांच मंजिलें आग की चपेट में आ गई हैं। आग बिजली के तार टूटने के कारण हुए शार्ट सर्किट से फैली। आगजनी में तीन करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।
फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची, आग बेकाबू
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें जब तक पहुंची आग स्पोर्ट्स सेंटर से बगल में स्थित राधेकृष्णा होटल में भी फैल गई। आग से राधेकृष्णा होटल में रखे सामान एवं फर्नीचर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामन जलने लगे। फायर ब्रिगेड के वाहनों में पानी का फोर्स नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 11 बजे तक स्पोर्ट्स सेंटर एवं होटल की पांचवीं मंजिल एवं पिछले हस्से तक आग पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने होटल एवं स्पोर्ट्स सेंटर के पिछले हिस्से में पहुंचने के लिए पीछे की दीवार तोड़कर पहुंच मार्ग बनाया। फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग पर काबू करने में जुटी हैं।आसपास के इलाके आग के धुएं में घिर गए हैं।
होटल के बगल में ही मिल्टन के होलसेल की दुकान एवं अन्य आवासीय घर भी हैं। आग फैलने की आशंका को देखते हुए लोगों को सकर्त कर घरों से बाहर निकाल दिया गया है। आग अब तक बेकाबू है। फायर ब्रिगेड की वाहनों के पानी का प्रेशर दो मंजिलों तक ही पहुंच पा रहा है। आग दोनों संस्थानों की पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई है। पानी दोनों ओर से भी डालने पर आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।