रायपुर। राजधानी के सिटी सेंटर मॉल के तीसरे फ्लोर से बच्चा गिर गया। घायल बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चा 40 फिट की ऊँचाई से गिरा है।
जानकारी के अनुसार, पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल में एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को लेकर मॉल घूमने आई थी। इस दौरान व्यक्ति अपने बच्चे को लेकर तीसरे फ़्लोर पर पहुंची। यहां से एस्केलेटर में चढ़ने के दौरान व्यक्ति अपने पहले बच्चे को संभाल रही थी कि गोद में रखा दूसरा बच्चा अपने पिता की गोद से फिसलकर तीसरे फ्लोर से नीचे गिर गया। बच्चे के गिरते ही मॉल में अफरातफरी मच गई। बच्चे के परिजन नीचे आये और बच्चे को उठाकर अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में भर्ती बच्चे की मौत हो गई है। फ़िलहाल, मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले में लापरवाही की जांच की जा रही है।