राज्य

हरियाणा में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की गई, करनाल SP, DC व SDM के ऑफिस करवाए गए खाली

करनाल
हरियाणा में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की गई। करनाल में शाम के पांच बजते ही जिला सचिवालय में सायरन बजा। भारत पाक सीमा से सटे कई राज्यो में की गई मॉक ड्रिल।  
करनाल एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया आज ऑपरेशन शील्ड के तहत जिला सचिवालय में मॉक ड्रिल की गई है। अगर किसी प्रकार का कोई ड्रोन अटैक हो जाता है बिल्डिंग पर तो उसे स्थिति में हमें किस तरह से निपटना है, इसलिए ये  मॉक ड्रिल हुई।  हमने विभिन्न विभागों से और विभिन्न एनजीओ से सिविल डिफेंस से जुड़े लोगो से भी सम्पर्क किया।  एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा अभी कोई आपदा आती है तो अपने आप को एक्टिव और अवेयर रखें।  

 

Leave a Reply

Back to top button