राज्य

पीपल के पेड़ की एक डाली पर सैकड़ों कमल जैसे फूल खिले, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के तुर्की-सरैया पथ स्थित छाजन के पास शुक्रवार देर रात एक अजीबो-गरीब घटना कौतूहल का विषय बन गई। यहां एक स्कूल के सामने स्थित पुराने पीपल के पेड़ की एक डाली पर अचानक सैकड़ों की संख्या में कमल जैसे फूल खिले दिखाई दिए।

जैसे ही लोगों की नजर इस दृश्य पर पड़ी, पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। फूलों से उठती तेज रोशनी को लोग दैवीय कृपा मानते हुए पूजा-पाठ करने लगे। कई लोग धूप, बत्ती और अगरबत्ती लेकर पहुंचे और पेड़ की पूजा की।

स्थानीय प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी कि स्कूल के सामने की सड़क के पास स्थित पीपल के पेड़ की एक डाली पर सैकड़ों कमल जैसे फूल खिले हैं और वहां से तेज रोशनी भी निकल रही है। यह देखकर ग्रामीण हैरान हैं और इसे दैवीय चमत्कार मानकर श्रद्धा भाव से पूजा कर रहे हैं। गौरतलब है कि आमतौर पर पीपल के पेड़ पर इस तरह के फूल नहीं खिलते, इसलिए यह दृश्य ग्रामीणों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया है। पेड़ काफी पुराना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button