छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री को चोट्टा और बेवकूफ कहने वाले नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श को जुलूस निकाल भेजा जेल..

बलरामपुर।  कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के नाम से असंसदीय भाषा का प्रयोग करने और परीक्षा केंद्र बदलने पर मंत्री को चोट्टा और बेवकूफ कहने वाले मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श को गिरफ्तार किया फिर उसका पैदल शहर की सड़कों में जुलूस निकालकर उसे जेल दाखिल करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 से जनपद सदस्य का चुनाव मोहम्मद बक्श ने जीता था। चुनाव जीतने के बाद 26 फरवरी को रामचंद्रपुर में विजय जुलूस निकाला गया था। विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार प्रदर्शन जो निर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बक्श ने किया था। रैली के बाद आमसभा में रामचंद्रपुर का परीक्षा केंद्र बदले जाने को लेकर बयान देते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी मोहम्मद बक्श ने की थी। अपने संबोधन के दौरान मंत्री को चोट्टा और बेवकूफ कह कर संबंधित किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने कहा था कि एक मंत्री जी हैं जो छठवीं बार चुनाव जीत कर आए हैं। उन्होंने हमारे क्षेत्र रामचंद्रपुर के परीक्षा केंद्र को बंद करवा दिया है और 20 किलोमीटर दूर भथुआडामर,गाजर और लोधा में परीक्षा केंद्र बनवा दिया है। उनसे जब एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि परीक्षा केंद्र क्यों बंद करवाया गया तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि तुम्हारे यहां मोहम्मद बख्श चीटिंग करवाता है,सामूहिक नकल करवाता है इसलिए बंद करवाया गया। तो अरे चोट्टा,अरे बेवकूफ उसको नहीं मालूम कि सत्ता उसकी है, सरकार उसकी है, यदि नकल होता है तो केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड करें,प्राचार्य को सस्पेंड करें। हमारे बच्चों का सेंटर 20 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया।

 

Leave a Reply

Back to top button