राज्य

Rajasthan: रंजीता शर्मा होंगी दौसा पुलिस बेड़े की कप्तान, लगातार महिला ऑफिसर संभालेंगी पुलिस महकमा

दौसा.

राजस्थान आईपीएस तबादला सूची में दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा का तबादला कर सिरोही जिले का एसपी  बनाया गया है। वहीं, वंदिता राणा की जगह दौसा में रंजीता शर्मा पुलिस बेड़े की कमान संभालेंगी। दौसा पुलिस कप्तान रहीं वंदिता राणा के तबादले के आदेश जारी होने के बाद उनकी जगह अब रंजीता शर्मा को दौसा पुलिस कप्तान लगाया गया है।

रंजीत शर्मा दौसा से पहले कोटपूतली-बहरोड़ एसपी पद पर तैनात रही हैं। आईपीएस रंजीता शर्मा आईपीएस एसोसिएशन का 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड' पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। रंजीता शर्मा मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव डहीना की रहने वाली हैं। रंजीता शर्मा दौसा की दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक होंगी। दौसा की पहली महिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के बाद लगातार दूसरी महिला का पुलिस अधीक्षक के पद पर दौसा में तैनात किया है।

Leave a Reply

Back to top button