छत्तीसगढ़

टिकरापारा के बीएसयूपी कॉलोनी में बेटी से छेड़छाड़ कर पिता पर चाकू से हमला,रायपुर में जेल से छूटकर आया आरोपी केस वापस लेने का बना रहा था दबाव..

रायपुर। में एक बदमाश ने जेल से छूटकर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया है। बदमाश ने घायल व्यक्ति की बेटी से छेड़छाड़ किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया था। जमानत में बाहर आने के बाद वह लड़की के पिता से केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। फिर उसने शनिवार को चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

रायपुर के रावतपुरा BSUP कॉलोनी में कुछ महीने पहले एक युवती से ख़िर सिंधु नाम के बदमाश ने छेड़छाड़ की थी। घटना के बाद युवती और उसके परिजनों ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ख़िर सिंधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी इस हफ्ते ही जेल से छुटकर था। जेल से बाहर आने के बाद वह वापस युवती के घर पहुंच गया।

पिता किराने का सामान खरीदने जा रहे थे

शनिवार को युवती के पिता नरहरि किराने का सामान खरीदने दुकान जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने उन्हें बीच सड़क में रोक लिया। उसने फिर एक बार केस वापस लेने के लिए धमकी दी। नरहरि ने ऐसा करने से मना कर दिया। तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकालकर उसके जांघ में वार कर दिया।

आरोपी फरार

इस हमले से नरहरि बुरी तरह घायल हो गया। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल टिकरापारा पुलिस आरोपी की फिर तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button