बिलासपुर। रेलवे ट्रैक के किनारे उत्तरप्रदेश के युवक की लाश मिली है। वो यहां फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करता था। उसके शरीर में कई जगह चोंट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के बिहार गांव के सुल्तान नगर में रहने वाला संजय सिंह (32) मशीन आपरेटर था। वो सिरगिट्टी इंड्रस्ट्रीयल क्षेत्र स्थित पुष्पा इंड्रस्ट्रीज में काम करते था। साथ ही सिरगिट्टी में ही फैक्ट्री के पास रहता था। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के पास टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान उसका दोस्त अपने घर चला गया। लेकिन, संजय पूरी रात अपने कमरे में नहीं लौटा, जिस पर उसका दोस्त उसकी तलाश कर रहा था।
सुबह रेलवे ट्रैक के पास मिली खून से लथपथ लाश
संजय का दोस्त उसकी तलाश में निकला था। सुबह उसे पता चला कि रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिली है। जानकारी मिलते ही उसका दोस्त मौके पर पहुंच गया। उसने शव की पहचान संजय के रूप में की।उसके सिर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोट के निशान थे। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय था ।
पीएम रिपोर्ट में खुलेगा मौत का राज
सिरगिट्टी पुलिस का कहना है कि युवक की खून से लथपथ लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट से ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।