छत्तीसगढ़

CG- स्कूल में तैनात जवान ने की फायरिंग..पहले ढाबा, पेट्रोल पंप फिर घर के बाहर चलाई गोली, एसपी ने किया सस्पेंड..

कवर्धा। स्कूल में तैनात पुलिस जवान ने देर रात अपनी सर्विस राइफल से कई जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं इस मामले में एसपी अभिषेक पल्लव ने तत्काल एक्शन लिया और जवान को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान आरक्षक नशे में था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कबीरधाम जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जवान का नाम कोमल कुर्रे है। कांस्टेबल की ड्यूटी कन्या शाला में चल रहे एग्जाम में लगाई गई थी। आरक्षक ड्यूटी से अनुपस्थिति होकर कल देर रात उसने पहले विक्की ढाबे पर फिर पेट्रोल पंप में और अपने ही घर के बाहर फायरिंग की है। आरक्षक ने इस दौरान पूरी एक मैगजीन खाली कर दी। गोली चलाने का किसी ने वीडियो बनाकर इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी अभिषेक पल्लव ने आरक्षक कोमल कुर्रे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। और इंसास रायफल भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Back to top button