छत्तीसगढ़

रामनगर इलाके में एक पुराने विवाद के चलते एक युवक की हत्या..पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार..

रायपुर। रामनगर इलाके में एक पुराने विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई है। वासु उर्फ सूरज सिन्हा की हत्या सिर पर गमला से वार कर की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भोपू उर्फ भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी और मृतक रामनगर इलाके में मजदूरी का काम करते थे।

घटना रामनगर चौकी क्षेत्र की है। आरोपी भोपू का मृतक वासु उर्फ सूरज सिन्हा के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बीते 25 अगस्त की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की तैश में आकर भोपू ने वासु के सिर पर गमले से वार किया मौके से फरार हो गया, इस दौरान वासु लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा और ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी भोपू को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुट गई है। पुलिस की पूछताछ के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आएगी कि आखिर भोपू ने वासु की हत्या क्यों की।

Leave a Reply

Back to top button