रायपुर
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए आज उन्हें दिल्ली ईडी दफ्तर में बुलाया गया है। सोनिया गांधी से अलग अलग मामलों में पूछताछ जारी है, जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों में उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पचपेड़ी नाका के सिद्धार्थ चौक के पास हो रहे प्रदर्शन में मुख्यमंत्री भूपेश सहित कई मंत्री, विधायक और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैबता दें, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी। इस वक्त में ED का जो गलत इस्तेमाल हो रहा है ये जगजाहिर है, ये कोई नई बात नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को कुछ नेताओं के साथ धरनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान उनहोंने कहा कि, ED भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही है। इसकी भूमिका मोदी सरकार में भाजपा के प्रचार-प्रचार तंत्र के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, मोदी सरकार से सवाल पूछते है जो जनता से जुड़े एवं देश के भविष्य से संबंधित होता है। उन सवालों से बचने के लिए मोदी सरकार ED का नोटिस भेजती है। लेकिन पूरी कांग्रेस, भाजपा के इन हथकंडों का डट कर मुकाबला करेगी।