रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा कारोबार में जुड़े पुलिस एएसआई समेत वकील , ट्रांसपोर्टर, सीए और प्रॉपर्टी कारोबारी लोगों को ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तार ASI चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, कारोबारी अनिल दामानी और सुनील दामानी को रायपुर के जिला कोर्ट में पेश किया गया है।
आपको बता दे ऑनलाइन सट्टा के मामले में ईडी ने रायपुर में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ASI चंद्रभूषण वर्मा समेत भिलाई के चार सटोरियों को मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। मामले में वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया गया है। ASI को ED ने बीजापुर से हिरासत में लिया था।इनमें स्वर्णभूमि निवासी वकील पीयूष भाटिया,अशोका रतन में रहने वाले सराफा कारोबारी अनिल दमानी और सुनील दमानी के निवास पर ED की रेड पड़ी थी। इसके अलावा पीयूष भाटिया के सीए अवंति विहार निवासी हर्षल सदवानी के घर छापेमारी की गई थी।