स्पोर्ट्स

श्रेयस अय्यर ने शतक जड़कर ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी, चौके-छक्कों से बटोरे 80 रन

नई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो जुका है और टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक ठोक दिया है। अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के कप्तान है। मुंबई का पहला मुकाबला कर्नाटक से है। श्रेयस अय्यर ने 114 रनों की नाबाद पारी खेल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है, वहीं उनके साथ बाएं हाथ के विस्टफोटक बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी तूफानी अर्धशतक जड़ा। दुबे 63 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की 148 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर मुंबई निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 382 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही।

30वें ओवर की पांचवी गेंद पर आयुष म्हात्रे (78) का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे थे। उस समय मुंबई का स्कोर 148 रन था। तब ऐसा लग रहा था कि अगले 20 ओवर में 150 के करीब और रन बनाकर मुंबई 300 के लमसम का टारगेट देगी। मगर श्रेयस अय्यर के दिमाग में कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी। उन्होंने तूफानी अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया और 31 गेंदों में शतक ठोका, इसके बाद उन्होंने सीधा पांचवे गेयर में बैटिंग की और अगली 19 गेंदों में शतक भी पूरा कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों पर 5 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली। इनमें से 80 रन उन्होंने बाउंड्री से बटोरे।

वहीं शिवम दुबे 36 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के जड़ कप्तान का भरपूर साथ दिया। अय्यर के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबे ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है।

इस साल घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर बोला है, रणजी ट्रॉफी में 90 से अधिक के औसत के साथ उन्होंने 452 रन बनाए, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगभग 50 के औसत और 188 के स्ट्राइकरेट के साथ उन्होंने 345 रन ठोके। अब विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक ठोक दिया है।

Leave a Reply

Back to top button