छत्तीसगढ़

उद्यानिकी के साथ बीज निगम और मंडी बोर्ड संभालेंगे IFS माथेश्वरन व्ही.. राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..

रायपुर

राज्य सरकार ने बीज निगम और मंडी बोर्ड की जिम्मेदारी  IFS  माथेश्वरन व्ही. को सौंपी है। डायरेक्टर उद्यानिकी के साथ यह जिम्मेदारी संभालेंगे। मंडी बोर्ड और बीज निगम के एमडी की जिम्मेदारी अब तक आईएएस भुवनेश यादव संभाल रहे थे। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया हैं. देखें आदेश..

Back to top button