रायपुर
राज्य सरकार ने बीज निगम और मंडी बोर्ड की जिम्मेदारी IFS माथेश्वरन व्ही. को सौंपी है। डायरेक्टर उद्यानिकी के साथ यह जिम्मेदारी संभालेंगे। मंडी बोर्ड और बीज निगम के एमडी की जिम्मेदारी अब तक आईएएस भुवनेश यादव संभाल रहे थे। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया हैं. देखें आदेश..