नेशनल

BIG BREAKING : देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा केस आए सामने… 779 लोगों की मौत

देश

में कोरोनावायरस के मामले 16 लाख के पार चले गए हैं. बीते 24 घंटे में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हो गई. इस बीच सरकार ने अनलॉक 3 (Unlock 3) की गाइडलाइन भी जारी कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 55,079 मामले सामने आए हैं और 779 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है, जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 10,57,806 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 30 जुलाई तक कोविड19 के लिए कुल 1,88,32,970 सैम्पल टेस्ट हुए. इसमें 6,42,588 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया. वहीं, कोरोना प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में सप्ताह में दो दिन और पूरे महीने तक लॉकडाउन का एलान किया गया है.

केंद्र सरकार के अलावा, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार, पश्चित बंगाल समेत कई राज्यों ने अनलॉक 3 को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक 3 की गाइडलाइन के अनुसार अब रात का कफॅर्यू हटा लिया गया है. 5 अगस्त से जिम और योगा सेंटर को ​खोलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

Back to top button