नेशनल

लद्दाख में सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से हादसा, एक अधिकारी सहित तीन शहीद

लद्दाख

लद्दाख के दुरबुक इलाके में भारतीय सेना की एक गाड़ी के ऊपर अचानक चट्टान गिर गई। इस हादसे में एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक अधिकारी और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी कि लद्दाख के दुरबुक क्षेत्र में एक कार पर चट्टान गिरने से एक अधिकारी समेत कम से कम चार से पांच भारतीय सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। यह घटना बुधवार सुबह लगभग 11:30 बजे हुई। बचाव कार्य जारी है और घायल सैनिकों को सहायता प्रदान की जा रही है।

खराब मौसम बन रही मुख्य वजह
लद्दाख में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी के कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे। उस समय भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने घायल लोगों को बचाया था और उन्हें कारू के अस्पताल में भर्ती कराया था।

20 जुलाई अग्निवीर हुआ शहीद
इसके अलावा, 20 जुलाई को लद्दाख में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर हरिओम नागर शहीद हो गए थे। सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने 21 जुलाई को कहा था कि अग्निवीर हरिओम नागर ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके बलिदान को सलाम किया और शोक व्यक्त किया। सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भी इस घटना पर गहरा दुःख जताया था।

Leave a Reply

Back to top button