छत्तीसगढ़

ACB/EOW की टीम ने भिलाई में मारा छापा.. दो आरोपी गिरफ्तार, जिम बंदकर चलाने लगे थे महादेव सट्टा का पैनल..

एसीबी ने विश्वजीत को हिरासत में लिया है। वहीं उसके साथी अतुल को भी हिरासत में लिया गया है।

भिलाई। ACB और EOW की टीम ने दुर्ग जिले में छापेमारी करके महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम उन्हें लेकर रायपुर पहुंची है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

महादेव सट्टा एप के मामले की जांच कर रही ACB और EOW की टीम प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए उनके द्वारा अलग अलग 16 टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को दुर्ग जिले में चार अलग अलग स्थानों पर ACB और EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इसके लिए टीम ने दुर्ग क्राइम ब्रांच और स्थानी पुलिस का भी सहयोग लिया।

ACB और EOW की टीम ने न्यू ख़ुर्शीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय और अतुल के यहां सोमवार सुबह छापेमारी की और उन्हें उनके घर से ही दबोच लिया। इसके बाद टीम ने भिलाई में फरीदनगर स्थित मोहम्मद सद्दाम और के निवास पर कार्रवाई की। लेकिन इस दौरान मोहम्मद सद्दाम के निवास पर ताला लगा हुआ पाया।

जिम चलाता था विश्वजीत राय

न्यू ख़ुर्शीपार से गिरफ्तार किया गया विश्वजीत रॉय जिम चलाने का काम करता था। पिछले कुछ महीनों से उसका जिम बंद पड़ा है। बताया जा रहा है कि यह काम बंद करके उसने महादेव सट्टा एप का पैनल चलवाना शुरू कर दिया था। इसी के सिलसिले में एसीबी ने विश्वजीत को हिरासत में लिया है। वहीं उसके साथी अतुल को भी हिरासत में लिया गया है। वह बी विश्वजीत के साथ सट्टा पैनल चलाने का काम करता है। विश्वजीत राय कुछ महीने पहले दुबई रहकर आया है। उसके बाद भिलाई आते ही उसके ठाठ बदल गए और महंगी गाड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहनकर घूमने लगा था।

Leave a Reply

Back to top button