रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होना है। तीसरे चरण की सीटों के लिए आज ने नामांकन शुरू हो गया है, जो 19 अप्रैल तक चलेगा। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण की सीटों पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निर्वाचन आयोग से जारी चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल तक नामांकन जमा किए जा सकते हैं। तीसरे चरण में राज्य की जिन सीटों के चुनाव होगा उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा शामिल हैं। इन सभी सीटों पर फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है।
पहले और दूसरे चरण में शामिल 4 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण के लिए 19 और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।