रायपुर: अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में विदेशी युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को सुसाइड से पहले वीडियो भी भेजा है. यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका नीना बेदींनिस्को 25 साल किर्गिस्तान निवासी टैटू आर्टिस्ट थी। युवती अपने बॉयफ्रेंड इमरान फारूकी को सुबह साढ़े 4 बजे सुसाइड से पहले वीडियो भेजकर माफी मांगी और आत्महत्या कर ली। महिला नीना बेंदीनिस्को टैटू बनाने का काम करती थी।
युवती मार्च 2023 को किर्गिस्तान से भारत आई थी। 1 जुलाई से वो अशोका रतन सोसाइटी में अपने बाॅयफेंड के साथ लिव इन में रह रही थी। युवती को लेकर इमरान के घर पर विवाद चल रहा था। इसके बाद से ही दोनों लिव इन पर रह रहा था। महिला की इमरान फारूकी से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। पंडरी पुलिस घटना स्थल से युवती का मोबाइल, पास्पोर्ट सहित कुछ अन्य सामान बारामद किया गया है। फिलहाल, इमरान से भी पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।