चुनावनेशनल

Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर के लिए पहली बार चुनाव.. NDA से ओम बिरला तो INDIA से के.सुरेश उम्मीदवार..

नई दिल्ली। देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। एनडीए की तरफ से जहां ओम बिरला स्पीकर प्रत्याशी होंगे तो वहीं INDIA ब्लॉक की तरफ से के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कल सुबह 11 बजे स्पीकर पद के लिए वोटिंग होगी।

आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है। NDA की ओर से ओम बिरला और INDIA ब्लॉक की तरफ से के. सुरेश ने नामांकन दाखिल किया है।

राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के पास स्पीकर के समर्थन के लिए राजनाथ सिंह का फोन आया था। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी,  अब तक कॉल नहीं आया।

बिरला जीते तो दोबारा स्पीकर बनने वाले भाजपा के पहले सांसद होंगे

NDA की ओर से ओम बिरला दोबारा स्पीकर पद के कैंडिडेट हैं। राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर रह चुके हैं। वे जीतते हैं तो भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। अगर वे अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

 

Leave a Reply

Back to top button