नेशनल

तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के एस्कॉर्ट प्रभारी ने की आत्महत्या

हैदराबाद.

तेलंगाना सरकार में शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के काफिले के प्रभारी (एस्कॉर्ट इंचार्ज) द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह में हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन इलाके की है। हैदराबाद के वेस्ट जोन के डीसीपी डी जोयल डेविस ने बताया कि 'पीड़ित की पहचान मोहम्मद फजल अली (60 वर्षीय) के रूप में हुई है।

पीड़ित, तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी का एस्कॉर्ट प्रभारी था। घटना सुबह करीब 7 बजे की है। आशंका है कि आत्महत्या का कारण वित्तीय या फिर पारिवारिक मसला हो सकता है। मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।' मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि मोहम्मद फजल अली ने अपनी बेटी के सामने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की। उन्होंने बेटी से बात करने के लिए उसे टिफिन सेंटर मिलने बुलाया था, वहीं खुद को गोली मार ली।

Leave a Reply

Back to top button