रायपुर। राजधानी के होटल बेबीलोन में रायपुर पुलिस ने रेड कर जुआ खेलते 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। सभी आरोपी होटल के कमरा नंबर 115 में बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 98 हजार नगदी, ताशपत्ती जब्त की है। साथ ही तेलीबांधा थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4,5, 36 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
26 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र के व्हीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल के एक कमरे में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना को एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया और पुलिस टीम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल के कमरा नंबर 115 में रेड कार्रवाई की। टीम ने जुआ खेलते 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनके कब्जे से 1,98,150 एवं ताशपत्ती जब्त की गई। साथ ही जुआरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 560/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 36 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।प्रकरण में होटल बेबीलॉन कैपिटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की फोटो और नाम जारी नहीं किया है।