छत्तीसगढ़

CG- थाने की कार्रवाई से नाराज होकर जहर सेवन करने वाले युवक की मौत.. तीन आरोपी गिरफ्तार..

रायपुर

पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर जहर सेवन करने वाले बुधराम सोनकर की मौत हो गई। सोमवार को उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें आरंग पुलिस पर झूठे मामले में फसाने और तीन अन्य लोगों की झूठी गवाही पर कार्रवाई करने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ही तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है।

राजू निषाद  निवासी आरंग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिनांक 31.10.22 को उपस्थित होकर शिकायत पत्र दिया था कि दिनांक 27.10.22 दिन शुक्रवार को आवेदक मछली खरीदने भट्टी रोड आरंग गया था जो मछली का रेट पूछने पर पास में खड़ा बुधराम सोनकर द्वारा आवेदक को तुम क्या मछली खरीदोगे कह कर मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया आवेदक द्वारा अपना इलाज शासकीय अस्पताल में कराया जहां डॉक्टर द्वारा अंबेडकर अस्पताल रायपुर रिफर कर दिया।

बुधराम सोनकर के खिलाफ राजू निषाद के बुजुर्ग में मारपीट और गाली गलौज की शिकायत आरंग थाने में 31 अक्टूबर को दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद ब्लाक कॉलोनी आरंग निवासी बुधराम के खिलाफ 294, 223 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर 13 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था। धारा जमानती होने पर उसे रिहा भी कर दिया गया था। थाने से आने के बाद आज सुबह बुधराम ने जहर खा लिया। साथ ही एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में आरंग थाना प्रभारी पर झूठी कार्रवाई करने का आरोप लगाया। साथ ही उसकी शिकायत को नहीं सुनने का भी आरोप लगाया है।

 

Back to top button