बालासोर (उड़ीसा)
बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब कम से कम 50 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। मौत का आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। हादसे में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
जबकि 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा 179 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल की सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुःख जताया है।
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है।
दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा को ईश्वर शांति दे।
घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
ईश्वर सबके परिजनों को हिम्मत दे। #TrainAccident
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 2, 2023
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसा शाम सात बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी.
#WATCH | Odisha: Several feared injured after Coromandel Express derails near Bahanaga station in Balasore. pic.twitter.com/GQmuIyApug
— ANI (@ANI) June 2, 2023