बिज़नेस

एचसीएलटेक ने सोनिया एलैंड को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का ‘कंट्री मैनेजर’ किया नियुक्त

नई दिल्ली
 आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) ने सोनिया एलैंड को अपने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड परिचालन के लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं ‘कंट्री मैनेजर’ नियुक्ति किया है। वह एक अप्रैल 2024 से कार्यभार संभालेंगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार एलैंड, माइकल हॉर्टन का स्थान लेंगी। माइकल हॉर्टन 10 वर्षों के कार्यकाल के बाद अब परामर्शदाता की भूमिका निभाएंगे।

अपने 10 साल के कार्यकाल में हॉर्टन ने एचसीएलटेक को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एक डिजिटल प्रौद्योगिकी सेवा भागीदार के रूप में स्थापित करने में मदद की।

एलैंड एचसीएलटेक में ‘ग्रोथ मार्केट’ के अध्यक्ष स्वपन जौहरी के अधीन काम करेंगी। वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पदस्थ रहेंगी।

एचसीएलटेक से जुड़ने से पहले एलैंड डेलॉयट ऑस्ट्रेलिया में प्रौद्योगिकी रणनीति व परिवर्तन भागीदार थीं।

एचसीएलटेक दो दशकों से अधिक समय से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मौजूद है और विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड तथा (कृत्रिम मेधा) से जुड़ी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

 

Leave a Reply

Back to top button