नेशनल

कार-ट्रक की टक्कर में राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

राजस्थान
राजस्थान के हनुमानगढ़ में हनुमानगढ़-सरदारशहर राजमार्ग पर एक कार के एक ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में परिवार के दो सदस्य घायल भी हो गए। ये घटना देर रात हुई, जिसके बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।

टाउन पुलिस स्टेशन (हनुमानगढ़) के सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर (सीआईपी) वेदपाल श्योराण ने कहा कि कार में बच्चों सहित परिवार के कुल नौ सदस्य थे। हनुमानगढ़-सरदारशहर राजमार्ग पर उनकी कार सीमेंट ले जा रहे एक ट्रॉला ट्रक से टकरा गई, जिससे एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

सीआइपी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह घटना ट्रॉला ट्रक की तेज रफ्तार के कारण घटी है। सीआईपी श्योराण ने कहा कि ये परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ के नौरंगदेसर गांव का रहने वाला था। शवों को शवगृह में रखा गया है और मामले की जांच जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
 

Leave a Reply

Back to top button